राजनांदगांव

सडक़ हादसा : स्थल चिन्हांकित कर बनाएं स्पीड ब्रेकर विभागों की जानकारी वेबसाईट में करें अपलोड
03-Mar-2023 4:41 PM
सडक़ हादसा : स्थल चिन्हांकित कर बनाएं स्पीड ब्रेकर विभागों की जानकारी वेबसाईट में करें अपलोड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। 
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ऐसे स्थानों का पहले से चिन्हांकन करें, जहां विगत वर्षों में पेयजल की समस्या रही थी। पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए ऐसे दुर्घटनजन्य स्थल का चिन्हांकन करें और स्पीड ब्रेकर बनाएं तथा साथ ही सुरक्षा के लिए संकेत चिन्ह जरूर लगाएं। जर्जर सडक़ की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें। रोड का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने सुराजी गांव योजना के तहत स्वावलंबी गौठान के वित्तीय स्थिति के संबंध में जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ ही बिक्री पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी होना चाहिए। उन्होंने जिले में स्वावलंबी गौठान के मापदंड के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने चिटफंड कंपनी में निवेशकों को राशि वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम समन्वय कर कार्य करें। उक्त बातें उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 

कलेक्टर जयवर्धन ने अधिकारियों को जिले की वेबसाईट बनने की जानकारी दी। कलेक्टर ने वेबसाईट में जिले एवं विभागों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट