राजनांदगांव

नवाज ने जन्मदिन पर आशीर्वाद लेकर लोगों का किया अभिवादन
03-Mar-2023 1:09 PM
नवाज ने जन्मदिन पर आशीर्वाद लेकर लोगों का किया अभिवादन

  जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यक्रम में शरीक हुए, डोंगरगढ़ में भव्य स्वागत  
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर हर तबके के बीच पहुंचकर बड़े-बुजुर्गों का जहां आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं लोगों से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के एवज में अभिवादन स्वीकार किया। समूचे राजनंादगांव जिले के अलावा खैरागढ़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं और करीबियों ने कार्यक्रम आयोजित किए।

डोंगरगढ़ में भी देर शाम को उनके जन्मदिन के मौके को यादगार रूप देते हुए भव्य स्वागत किया गया।

बैंक अध्यक्ष श्री खान के समर्थकों और करीबियों की लंबी फेहरिस्त है। लिहाजा उन्होंने कल पूरे दिन जन्मदिन के खास मौके को अपने शुभचिंतकों के साथ  सादगीपूर्वक मनाया। लाल बहादुर नगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद छुरिया, कोकपुर में किसानों, मजदूरों और अन्य करीबियों के बीच खान  पहुंचे। लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा रहा। डोंगरगांव में एक बड़े आयोजन में वह शामिल हुए।  उनके स्वागत में कॉलेज चौक से पुराने बस स्टैंड तक रैली निकाली गई। खान ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा।

राजनांदगांव के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक में एक विशेष मंच में पहुंचे नवाज का स्थानीय नेताओं ने जोशीला स्वागत किया। पार्टी के हर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नवाज को जन्मदिन की बधाई दी। मंच पर पहुंचे एक अबोध बालक को नवाज ने केक खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया। मानव मंदिर चौक में हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख, चिंटू शर्मा, रूपेश दुबे, शकील रिजवी, अब्दुल कलाम, रहमान, आफताब अहमद, कादिर सोलंकी, हाजी अख्तर, हफीज वारसी समेत अन्य लोगों ने खान का अभिनंदन स्वागत किया।

इसके बाद श्री खान ने पार्रीनाला दरगाह में चादर पेश की। फिर टेडेसरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
युवक कांग्रेस के जिला महासचिव  रवि साहू के नेतृत्व में इंदावानी से टेडेसरा तक एक विशाल बाईक रैली निकालकर खान का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। बाद में खान ने परसबोड, घुमका, ठेलकाडीह और खैरागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ढ़ारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वहीं डोंगरगढ़ शहर में खान के स्वागत के लिए अलग-अलग मोहल्लों में आयोजनों की झड़ी लगी रही। खान ने अपने शुभचिंतकों और करीबियों के प्रति जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट