राजनांदगांव

फागुन महोत्सव : आज रात्रि भव्य भजन संध्या
02-Mar-2023 3:07 PM
फागुन महोत्सव : आज रात्रि भव्य भजन संध्या

राजनांदगांव, 2 मार्च। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंच दिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस आज 2 मार्च को रात्रि 8 बजे से खाटू धाम उदयाचल प्रांगण में बीकानेर निवासी सुप्रसिद्ध परम श्याम सेवक प्रवेश शर्मा एवं कोलकाता निवासी श्याम दीवानी पूजा नथानी अपनी सुमधुर वाणी से फागुनी रंग से सराबोर भजनों की फुहार से भक्तों को स्नान कराएंगे। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के संरक्षक सुशील अग्रवाल व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के अनुसार 2 मार्च के भजन के लिए की गई श्रृंगार की सेवा छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया की ओर से, प्रसादी की सेवा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के सौजन्य से तथा छप्पन भोग की सेवा नीना-महेश खंडेलवाल द्वारा की गई है।

कार्यक्रम की व्यवस्था के प्रभारी हर्षित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल एवं सुयश अग्रवाल है। खाटूधाम उदयाचल प्रांगण में श्री श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया है। भजन के दौरान इत्र, केसर, गुलाब जल एवं फूलों की होली खेलकर भक्त और भगवान फागुनी महोत्सव का आनंद प्राप्त करेंगे। श्याम प्रभु के महोत्सव पर प्रतिदिन अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की जा रही है। प्रतिदिन श्याम प्रभु का अद्भुत दरबार अलग-अलग स्वरूप में भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। अखंड ज्योति में प्रत्येक भक्तों को आहुति देने का अवसर प्राप्त होगा।
 


अन्य पोस्ट