राजनांदगांव

वार्डों मेें विकास कार्य के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन
02-Mar-2023 2:53 PM
वार्डों मेें विकास कार्य के लिए  महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
नगर निगम द्वारा वार्डों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड नं. 1 में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड, वार्ड नं. 2 में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण, वार्ड नं. 3 में नाली निर्माण एवं वार्ड नं. 7 में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण के लिए महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा चारो वार्ड में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, अजय छेदैया, कमलेश बंधे, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर वार्डों में विकास कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड नं. 1, 2, 3 व 7 में अधोसंरचना मंद अंतर्गत 7-7 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराए जाने भूमि पूजन किया गया। उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। नाली बन जाने से उक्त क्षेत्र के घरों से निकलने वाला पानी निकासी में सुविधा होगी। इसी प्रकार रोड बनने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू व दीपक महला सहित चारों वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट