राजनांदगांव
फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण आज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित की जा रही तीसरी सद्भावना कप रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के 6वें दिन खेले गए पहले मैच में नगर निगम में नागरिक इलेवन सी को पराजित करते पूल ए से सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं इसी पूल की नागरिक इलेवन सी ने न्यायालय इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य मैचों में पार्षद इलेवन ने नागरिक इलेवन बी को व प्रेस क्लब ने पार्षद इलेवन को पराजित कर 2-2 अंक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह 1 मार्च को संध्या 7 बजे से कमला कॉलेज मैदान में अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित होगा।
स्पर्धा में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, सीएसपी दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा, आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, सचिव डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, अशोक पाण्डे, शशांक तिवारी व अन्य सदस्यों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी वितरित किया।
कमला कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा। जिसमें पार्षद इलेवन ने नागरिक इलेवन बी को 11 रन से पराजित किया। पार्षद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 9 विकेट पर 78 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन बी ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 68 रन ही बना पाई। पार्षद इलेवन के केवल साहू राजा तिवारी ने 18-18 रन बनाए।
दूसरे खेले गए मैच में नगर निगम में अपने दबदबे को बनाये रखा और नागरिक इलेवन सी को 9 विकेट से करारी पराजय दी। नागरिक इलेवन सी ने पहले बल्लेबाजी करते 5 विकेट खोकर 56 रन बनाए थे। जिसके जवाब ने नगर निगम ने 6.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बनाकर सेमीफाईनल में पूल ए से पहले क्रम पर पहुंच गई। तीसरे खेले गए मैच में पार्षद इलेवन को प्रेस क्लब ने 7 विकेट से हराया। पार्षद इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट पर 56 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्रेेस क्लब 6.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मंगलवार को चौथे मैच में नागरिक इलेवन सी ने न्यायालय इलेवन को आसानी से 15 रन से हरा दिया। नागरिक सी ने पहले बल्लेबाजी करते 5 विकेट पर 76 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यायालय इलेवन की टीम 8 विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ नागरिक इलेवन सी सेमीफाइनल में 6 अंकों के साथ पहुंच गई। खेले गए मैचों में नगर के भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार पहले मैच में पार्षद इलेवन के केवल साहू को, दूसरे मैच में नगर निगम के कप्तान आशुतोष चतुर्वेदी को, तीसरे मैच में प्रेस क्लब के नकुल सिन्हा को व चौथे मैच में नागरिक इलेवन सी के शिवम चौधरी को प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग के फाईनल मैच के पूर्व महिला वर्ग का एक प्रदर्शन मैच भी प्रशासन इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन महिला वर्ग के मध्य 5-5 ओवर का खेला जाएगा।
आज शाम 7 बजे फाइनल मैच
प्रतियोगिता में आज 01 मार्च को फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह संध्या 7 बजे से आयोजित होगा। पुरुष वर्ग के फाइनल मैच के पूर्व महिला वर्ग का एक प्रदर्शन मैच भी प्रशासन इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन महिला वर्ग के मध्य 5-5 ओवर का खेला जाएगा। पुरूष वर्ग का फाइनल मैच 11-11 ओवर के खेले जाएंगे।


