राजनांदगांव

जन्मदिन पर मानव मंदिर चौक में नवाज काटेंगे केक, कल ढेरों आयोजन
01-Mar-2023 2:27 PM
जन्मदिन पर मानव मंदिर चौक में नवाज काटेंगे केक, कल ढेरों आयोजन

खैरागढ़-डोंगरगांव और छुरिया में भी होगा स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के कल 2 मार्च को जन्मदिन के अवसर पर पार्टी और उनके समर्थकों ने ढ़ेरों कार्यक्रम का आयोजन किया है। कल पूरे दिन न सिर्फ राजनांदगांव, बल्कि खैरागढ़ जिले में भी खान के स्वागत और अभिनंदन का सिलसिला चलेगा। छुरिया क्षेत्र में भी अलग-अलग इलाकों में होने वाले आयोजन में भी खान शरीक होंगे। वहीं राजनांदगांव शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक में दोपहर 2.30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सादगीपूर्वक खान केक काटेंगे।

खान पार्रीनाला मजार  में चादर की ताजपोशी भी करेंगे। कल खान के दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम है। इसकी शुरूआत वह सुबह 8 से 10 बजे तक डोंगरगढ़ में शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे। 11.10 बजे लालबहादुर नगर में कृषकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे छुरिया पहुंचकर खान कृषकों और अन्य लोगों से मेल-मुलाकात करेंगे। कोकपुर में भी वह स्थानीय लोगों से जन्मदिन के अवसर पर अभिवादन स्वीकार करेंगे।

अर्जुनी में दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सहकारिता आंदोलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्यों को लेकर वह आमजनों तक संदेश प्रसारण करेंगे। श्री खान का दोपहर 2 बजे जिला सहकारी बैंक में अभिनंदन कार्यक्रम होगा। राजनांदगांव में केक काटने के बाद वह टेडेसरा, घुमका, ठेलकाडीह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर खैरागढ़ में प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे ढ़ारा में कार्यक्रम में शामिल होकर खान डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। शाम 7 से 9.30 बजे तक डोंगरगढ़ शहर के अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 


अन्य पोस्ट