राजनांदगांव

मारपीट का आरोपी न्यायिक हिरासत में
28-Feb-2023 3:50 PM
मारपीट का आरोपी न्यायिक हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
घर के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया है। 

पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदेली निवासी गनपत क्षत्रिय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 फरवरी को शाम 7.30 बजे गांव का अर्जुन यादव ने जबर्दस्ती घर अंदर घुसकर रिपोर्ट किए हो, कहकर गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया।  बीच-बचाव करने आई उसकी लडक़ी को भी मारपीट किया। रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिया गया था, जिस पर आरोपी अर्जुन यादव को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जिसने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी अर्जुन यादव को 27 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट