राजनांदगांव

सडक़ हादसे में मासूम की मौत, दो जख्मी
26-Feb-2023 12:21 PM
सडक़ हादसे में मासूम की मौत, दो जख्मी

सिंघोला पेट्रोल पंप के पास तीन दिन में दूसरी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
सिंघोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप फिर एक सडक़ हादसे में एक मासूम की जान चली गई। तीन दिनों के भीतर सडक़ दुर्घटना में जान गंवाने की यह दूसरी घटना है। तीन दिन पहले एक सरकारी कर्मचारी को रेत से भरी हाईवा ने कुचल दिया था। शनिवार सुबह बालोद जिले के रहने वाले  एक परिवार की मासूम की सडक़ हादसे में जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के साल्हेटोला के रहने वाले परमेश्वर भारद्वाज शनिवार सुबह बसंतपुर स्थित अपनी बुआ के घर से गांव जाने के मोटर साइकिल में अपनी मां और बेटी दुलेश्वरी भारद्वाज को लेक रवाना हुआ था। सिंघोला पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने जा रही टाटा 407 के चालक ने गाड़ी को अचानक मोड़ दिया। पीछे से जा रहे परमेश्वर  अपनी मोटर से वाहन से टकरा गया। हादसे में मोटर साइकिल चला रहे परमेश्वर समेत उसकी मां उर्मिला और बेटी दुलेश्वरी गिर पड़े। जिससे सभी को चोंट पहुंची।

मासूम दुलेश्वरी के सिर में गंभीर चोंटे पहुंची। घायल स्थिति में सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

उपचार के दौरान मासूम दुलेश्वरी भारद्वाज की जान चली गई। मृतिका के पिता परमेश्वर भारद्वाज  एक हॉलर मिल में काम करते हैं। वह बसंतपुर में रहने वाली बुआ के घर से गांव लौट रहा था। मोटर साइकिल के सामने बेटी दुलेश्वरी बैठी थी और पीछे उसकी मां दोपहिया वाहन में सवार थी। अचानक पेट्रोल पंप में टाटा-407 के चालक ने बिना सांकेतिक लाईट जलाए वाहन को मोड दिया। जिससे यह हादसा हुआ।
 


अन्य पोस्ट