राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जेआर दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालीबाड़ी रायपुर में सेमिनार आयोजित किया गया, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक व सामाजिक बंधु शामिल हुए। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाया गया।
सेमीनार की अध्यक्षता करते अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में समीक्षा बैठक, सेमिनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं व समस्याओं के समाधान करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
श्री खान ने कहा कि आप सब हमारे देश के भविष्य हैं, अच्छे से पढ़ाई कर अपने तथा अपने माता पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन करेंगे, जो छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं, उनको मैं बधाई देता हूं। सेमिनार में अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एमआर खान, स्कूल के प्राचार्य सहित समाज के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।


