राजनांदगांव

मंदिर में पार्किंग विवाद पर रंजिश से हुई थी हत्या
25-Feb-2023 2:41 PM
मंदिर में पार्किंग विवाद पर रंजिश से हुई थी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के भवानी करेला में 5 दिन पहले हुए योगेश यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 6 माह पूर्व नवरात्रि पर्व के दौरान भवानी मंदिर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते मृतक को मौत के घाट उतार दिया।  रंजिश पाले युवक काफी दिनों से मौके की तलाश में था। घटना के दिन मौका मिलते ही आरोपी पड़ोसी युवक ने टंगिये से वार कर मृतक की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक योगेश यादव का अपने पड़ोस में रहने वाले डोमेश यादव 25 वर्ष  चंर नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शनार्थियों के वाहन की पार्किंग को लेकर वाद-विवाद हुआ था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर बोलचाल भी बंद थी। भवानी करेला मंदिर में चैत्र और चंर नवरात्रि में बड़ी संख्या में भक्त वाहनों से पहुंचते हैं । पार्किंग के लिए आरोपी डोमेश यादव और मृतक योगेश यादव एकाधिकार के लिए लड़ रहे थे। पिछले नवरात्रि में इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई, तब से मृतक को मारने की फिराक में आरोपी ताक लगाए बैठा था। बताया जा रहा है कि घटना की रात 20 फरवरी को मृतक अपने घर के पीछे स्थित तालाब में शौच करने के लिए चला गया। इस दौरान आरोपी की नजर पड़ी और उसने योगेश यादव को अकेले देखकर टंगिये से वार कर जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस को आरोपी के संबंध में अहम जानकारी मिली और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

 


अन्य पोस्ट