राजनांदगांव
कलेक्टर ने निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी
24-Feb-2023 3:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
डोंगरगढ़ में बन रहे गढक़लेवा का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में गढ़ कलेवा का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को डोंगरगढ़ भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन गढ़ कलेवा का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को चेतावनी देते कहा कि चैत्र नवरात्रि मेला प्रारंभ होने के पहले हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से विलंब करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


