राजनांदगांव

गैस सिलेंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
24-Feb-2023 3:41 PM
गैस सिलेंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी।
गैस सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी ने दोपहर के समय सूने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से दो नग सिलेंडर एक नग खाली और एक नग भरा हुआ कीमती 5 हजार रुपए को बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल कालोनी निवासी गोपी पंजवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के कमरा अंदर रखा एचपी कंपनी का दो गैस सिलेंडर जिसमें एक भरा और एक खाली को 21 फरवरी को सुबह रखा था। उसके बाद काम में चला गया। शाम को करीब 4.30 बजे आया तो देखा कि उक्त गैस सिलेंडर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर आरोपी जितेन्द्र साहू उर्फ बोरा निवासी शिव नगर राजनांदगांव का फुटेज सिलेंडर ले जाते मिलने पर पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर पेश करने पर उसके घर से दो चोरी गए एचपी कंपनी का एक तथा इंडियन कंपनी का एक कीमती 5 हजार रुपए को जब्त किया गया। अपराध धारा का पाए जाने से आरोपी जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट