राजनांदगांव

कन्हारपुरी में कल मितान लोक महोत्सव
24-Feb-2023 3:39 PM
कन्हारपुरी में कल मितान लोक महोत्सव

राजनांदगांव, 24 फरवरी। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में 25 फरवरी को मिनी स्टेडियम गौशाला चौक कन्हारपुरी वार्ड नंबर 34 में चतुर्थ मितान लोक महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित लोक कलाकार छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उक्त जानकारी देते मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारु ने बताया कि दोपहर 2 बजे से दो चरणों में आयोजित इस एक दिवसीय मितान महोत्सव में शाम 7 बजे से कलाकारों का वृहद समागम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता  पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी करेंगे । विशिष्ट अतिथि   जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल शामिल होंगे।
 


अन्य पोस्ट