राजनांदगांव
घुमंतू मवेशियों पर निगम की कार्रवाई जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ के तहत नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के बाह्य प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों से 16 घुमन्तू मवेशियों की धरपकड़ की गई। गत दिवस 9 मवेशी पकडऩे की कार्रवाई की गयी थी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने घुमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बाह्य प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों बल्देवबाग, जयस्तम्भ चौक, सिनेमा लाईन, कामठी लाईन, गंज लाईन, गौरवपथ, कमला कॉलेज रोड, आरके नगर, आदि से घुमन्तू मवेशियों की धरपकड के तहत 16 घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।
मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखा जाता है एवं उन्हें छोडऩे पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाता है। गत दिवस पुराना बस स्टैंड जीई रोड से पाताल भैरवी मंदिर तक 9 मवेशी पकड़े गए थे। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


