राजनांदगांव

बाघ देखने का मौका...
23-Feb-2023 12:51 PM
बाघ देखने का मौका...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
बाघों के लिए अनुकूल ठिकाना माने जाने वाले कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान में सैलानियों को बाघ देखने का रोचक अवसर मिलने लगा है। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित मुक्की  प्रवेश द्वार के रास्ते विदेशी और भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटक बाघ की तलाश में सुबह-शाम के वक्त घंटों जंगल में खाक छान रहे हैं। ऐसे में राजनांदगांव से गए एक पर्यटक मोहन साहू को बाघ देखने का सुनहरा मौका लगा। उन्होंने कुछ रोमांचित करने वाली तस्वीरें  ‘छत्तीसगढ़’ अखबार को उपलब्ध कराई हैं।

 


अन्य पोस्ट