राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी। प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने बयान जारी कर राज्य में कांग्रेस नेताओं को केंद्र द्वारा निशाना बनाए जाने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में खलल डालना चाहती है। राज्य में ईडी की कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है, जो की सर्वथा अनुचित है।
श्री यादव ने कहा कि ईडी की कार्रवाई की असलियत सभी को समझ आ रही है। बेबुनियाद कार्रवाई का यह सिलसिला लंबे समय से जारी है। कांग्रेस नेताओं को फंसाने प्रपंच और षडय़ंत्र किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली ईमानदार और न्याय हितैषी सरकार पर लांछन लगाने के प्रयास हो रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हो रहा है। इसमें भाग लेने देशभर से कांग्रेस नेता यहां पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन खो चुकी भाजपा इसे लेकर भयभीत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य से भाजपा का सफाया हो चुका है। चुनावी वर्ष की शुरूआत के साथ ही विपक्ष जमीनी हकीकत भांप चुका है और इसके चलते ही नए नए हथकंडे अपनाकर कांग्रेस नेताओं और राज्य सरकार को निशाने पर लेने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विश्वसनीय छवि, विकासपर जनहितैषी योजनाओं और नीतियों का जवाब भाजपा के पास नहीं है। बड़े-बड़े दावे करने वाले भाजपाई भी यह सच्चाई जानते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जितने षडय़ंत्र किए जाएं, केंद्रीय जांच एजेंसियों को यहां भेजकर डराने, फंसाने की कोशिश की जाए, लेकिन कांग्रेस इससे कभी डरेगी और न ही डिगेगी।


