राजनांदगांव

शौक पूरा करने वाला बाईक चोर गिरोह पकड़ाया
22-Feb-2023 3:53 PM
शौक पूरा करने वाला बाईक चोर गिरोह पकड़ाया

आरोपियों से 14 बाइक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
अपना शौक पूरा करने वाले बाईक चोर गिरोह के सदस्यों को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा जिला के थाना क्षेत्रों में हुए मोटर साइकिल चोरी को गंभीरता से लेते उस पर अंकुश लगाने, मामले के चोरी गई मोटर साइकिलों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया गया था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चोकिंग की जा रही थी। जिससे तरह-तरह के लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था। कुछ सस्पेक्ट व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर साइकिल के संबंध में जानकारी मिला था।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर संदेही लाला वर्मा निवासी छुईखदान एवं रामकिशुन वर्मा निवासी गोपालपुर को हिरासत में लेकर चोरी के मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया।
संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने अपने-अपने शौक पूरा करने अपने मित्र रोहित वर्मा एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम डोकराभाठा खार से, मंदिर के सामने ग्राम घिरघोली, वार्ड नं. 11 टिकरीपारा थाना छुईखदान क्षेत्र एवं थाना खैरागढ के ग्राम बफरा से मरोदा मार्ग खेत से ग्राम मुतेडा उत्तम वर्मा के घर के सामने गली से ग्राम करमतरा यादराम साहू का खेत नक्टा खार बड़े नहर नाली के पास से, ग्राम बाजार अतरिया शांति मेडिकल के सामने पसरा के पास से, ग्राम केसरा प्रार्थी के खेत के सामने रोड से, ग्राम मुतेडा नवागांव सलिहा रोड प्रार्थी के खेत के पास रोड से तथा थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर मेन रोड आदि जगहों से कुल 14 मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया है।

दोनों आरोपियों के निशादेही पर रोहित वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। रोहित वर्मा ने भी अपने मित्र रामकिशन वर्मा एवं लाला वर्मा के साथ मिलकर मोटर साइकिलों को चोरी करना स्वीकार किया।
एक साथी अन्य मामले में जेल में है। आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन के अनुसार थाना छुईखदान थाना खैरागढ एवं थाना मोहगांव आदि क्षेत्र से चोरी किए गए कुल 14 मोटर साइकिल कीमती लगभग  9 लाख आरोपियों से जब्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से धारा 41(1$4) जाफौ एवं धारा 379, 34 भादसं के तहत 21 फरवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट