राजनांदगांव
कुतुलबोड़ भांठागांव में मासिक काव्य गोष्ठी 26 को
21-Feb-2023 3:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 फरवरी। साकेत साहित्य परिषद सुरगी के बैनर तले परिषद के वरिष्ठ सदस्य आनंदराम सार्वा (कुतुलबोड़ भांठागांव) के संयोजन में मासिक काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इस साहित्यिक कार्यक्रम के प्रथम सत्र में परिचर्चा रखा गया है। जिसका विषय है छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य के विलक्षण पद्य रचना-ददरिया द्वितीय सत्र में काव्य पाठ का दौर चलेगा। यह कार्यक्रम 26 फरवरी को 11 बजे से कबीर कुटी प्रांगण कुतुलबोड़ भांठागांव में आयोजित किया गया है। साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष लखनलाल साहू, सचिव कुलेश्वर दास साहू और पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने साहित्यकारों से उपस्थिति की अपील की। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


