राजनांदगांव

सुरगी में 23 से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह
20-Feb-2023 2:30 PM
सुरगी में 23 से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
आदर्श ग्राम सुरगी में आगामी 23 फरवरी से 3 मार्च तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच आनंद साहू ने बताया कि कथावाचक पंडित श्री श्याम महाराज होंगे एवं परायण कर्ता पंडित श्री राकेश महाराज होंगे। यज्ञकर्ता बाबूलाल साहू परीक्षित मुकेश साहू-गायत्री साहू है। कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी गोकर्ण, देवी पूजन भागवत महात्म, 24 को परीक्षित जन्म, श्राप, हिरण्यकश्यप उदधार, 25 को कपिल अवतार, ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, 26 को प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन, 27 को रामावतार, श्री कृष्ण जन्म, 28 फरवरी को कंस वध, रुखमणी विवाह, 01 मार्च  को मणि प्रसंग, राजसूय यज्ञ,ए सुदामा चरित्र, 2 मार्च को परिक्षित मोक्ष, भागवत चढौत्री, गली भ्रमण एवं 3 मार्च को गीता हवन, तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति वितरण वार्षिक श्राद्ध के साथ समापन होगा।


अन्य पोस्ट