राजनांदगांव

मितान का होगा प्रदेश स्तरीय विस्तार
19-Feb-2023 3:41 PM
मितान का होगा प्रदेश स्तरीय विस्तार

लोक मंचों के संचालकों ने लिया फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक मंचों के संचालकों की संस्था मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव का विस्तार शीघ्र ही प्रांतीय स्तर पर किया जाएगा ।
उक्ताशय का निर्णय मंगलवार को स्थानीय मां पाताल भैरवी मंदिर राजनांदगांव में संपन्न छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक सांस्कृतिक मंचों के संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच रंग सरोवर के संचालक भूपेंद्र साहू (बारूका), लोकरंग के संचालक दीपक चंद्राकर(अरजुंदा) और रंग झरोखा (भिलाई) के संचालक दुष्यंत हरमुख की विशेष उपस्थिति में लोक सांस्कृतिक मंचों के संचालकों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित 20 संचालकों ने लोक सांस्कृतिक मंच के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं पर आपस में विचार विमर्श किया और उसके निराकरण की दिशा में सार्थक पहल करने का संकल्प लिया।

संचालकों ने कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए समय निर्धारित करने, प्रस्तुति के दौरान कलाकारों की सुरक्षा और सहज मानदेय भुगतान की प्रक्रिया के एकीकरण के लिए चिंतन किया। संचालकों की समस्याओं के सार्थक निराकरण तथा प्रदेश के सभी संचालक कलाकारों को एक मंच पर लाने के लिए सर्वसम्मति से मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव का प्रदेश स्तरीय विस्तार करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर  राजेश मारू, युगल किशोर साहू,  राकेश साहू, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप,  धन्नू दास साहू,  महेश्वर दास साहू, जितेंद्र साहू,  तोषदास साहू, विनोद गौतम, नरेंद्र कुमार, राकेश सेन,  संतोषी निषाद, राजू मंडले, शेर सिंह गोडिया, गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, संस्कृतिकर्मी वीरेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट