राजनांदगांव

अभा शहीद कप वालीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ
19-Feb-2023 3:31 PM
अभा शहीद कप वालीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 19 फरवरी। 
शहर में शहीद कप अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीन दिवसीय आयोजन की शुक्रवार से शुरुआत की गई है। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पुरुष वर्ग में 8 टीमें और महिला वर्ग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। लीग आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन सुबह और शाम मैच खेले जा रहे हैं।

राजनांदगांव जिला पुलिस प्रशासन और जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे शहीद कप अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देशभर से महिला पुरुष वर्ग में 14 टीमें हिस्सा ले रही है। 17 से 19 फरवरी तक खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच लीग आधार पर सुबह और शाम आयोजित किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह, विशिष्ट अतिथि राजनांदगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, आईटीबीपी कमान्डेंट, दिनेश कुमार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में गुजरात और राजनांदगांव टीम के बीच खेला गया। वहीं महिला वर्ग में रायपुर और तमिलनाडु के बीच खेल से आयोजन की शुरुआत हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी हेम प्रकाश नायक, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष रूबी गरचा एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रेखा पदम ने उपस्थित अतिथियों से खिलाडिय़ों का परिचय करवाया।

इस प्रतियोगिता में शिरकत करने आए तमिलनाडु पुलिस टीम के कोच ने राजनांदगांव के वॉलीबॉल ग्राउंड की सराहना की और इस आयोजन को लेकर आयोजकों का आभार जताया। वहीं जिला वॉलीबॉल संघ की पदाधिकारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा पदम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 8 टीमें पुरुष वर्ग से और 6 टीमें महिला वर्ग से शामिल है।

राजनांदगांव शहर के ईमाम चौक के समीप बास्केटबॉल ग्राउंड में खेले जा रही इस अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से विशाखापट्टनम, सीमा सुरक्षा बल लखनऊ, साईं त्रिवेंद्रम केरल, साईं गांधीनगर गुजरात, नागपुर सिटी, भिलाई स्टील प्लांट और राजनांदगांव की टीम शामिल है। वहीं महिला वर्ग में कोलकाता, तमिलनाडु एसआरएम, साईं त्रिवेंद्रम केरल, रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।
 


अन्य पोस्ट