राजनांदगांव

शांतिबाई को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, 24 को आवास आबंटन
19-Feb-2023 3:30 PM
शांतिबाई को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, 24 को आवास आबंटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत खुद के कच्चे घरों मेें निवास करने वाले हितग्राहियों द्वारा नगर निगम राजनंादगांव में विधिवत आवेदन देकर स्वीकृति उपरांत सर्वसुविधा युक्त आवास का निर्माण कर रहे है। इसी कड़ी में वार्ड नं. 49 की रहवासी शांतिबाई रामटेके ने योजना के तहत सर्वसुविधा युक्त सुंदर आवास निर्माण करने पर श्रीमती रामटेके को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 फरवरी को होटल बेबीलान रायपुर में आयोजित नगरीय निकायों के महापौर एवं अध्यक्षों के प्रबोधन कार्यक्रम गौरव समागम 2023 प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट