राजनांदगांव

21 सौ बकायेदारों से 49 लाख की वसूली
17-Feb-2023 4:56 PM
21 सौ बकायेदारों से  49 लाख की वसूली

4 सौ बकायेदारों का काटा कनेक्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण, ढ़ारा, मुसराकला, छुरिया, लालबहादुर नगर एवं सडक़ चिरचारी में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते ऐसे 397 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 2099 बकायेदार उपभोक्ताओं से 48 लाख 62 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। 

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने बताया कि डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 397 उपभोक्ताओं पर 17 लाख 2 हजार रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। 

उन्होंने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से आग्रह करते कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।
 नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान कर राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही बिजली बिल हॉफ  योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

 


अन्य पोस्ट