राजनांदगांव

नक्सल हत्या पर राजनीति से बाज आए भाजपाई - रूपेश
17-Feb-2023 4:18 PM
नक्सल हत्या पर राजनीति से बाज आए भाजपाई - रूपेश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 फरवरी। कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने नक्सली घटनाओं को लेकर भाजपा द्वारा चक्काजाम जैसी अप्रिय प्रदर्शन के घोषणा पर कहा कि नक्सली घटनाएं सभी के लिए पीड़ादायक होती है। नक्सल हमले में तो कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व को खोने का दंश झेल रही है। उसके बाद भी इन घटनाओं को राजनीतिक रंग देने का कार्य हमने कभी नहीं किया। वहीं भाजपा नेताओं के नक्सली घटनाओं में हुई हत्या को भाजपा अपनी राजनीति ऊंचाई पाने सीढ़ी बनाए जा रहे हैं, जो दुखद पहलू है। 

भाजपा नेताओं की हत्या से कांग्रेस भी उन नेताओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महकमा को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह बस्तर मामले को लेकर आवश्यक रणनीति बनाते कार्य प्रारंभ करें। उसके बाद भी भाजपाइयों की अपने नेताओं के निधन पर राजनीति समझ से परे है। वहीं 15 वर्षीय भाजपा कार्यकाल में जिस प्रकार से नक्सली उन्मूलन के लिए जो राशि केंद्र से आती थी। 

उन राशियों को तत्कालीन भाजपा सरकार ने मात्र वाहन खरीदने में खर्च किया था और तो और नक्सली उन्मूलन के विशेषज्ञ श्री गिल जब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देना चाहते थे, उन्हें वेतन लेने बस की बात छग की भाजपा सरकार ने कहकर राज्य से नक्सल को समाप्त करने वाले मूवमेंट को चोट पहुंचाकर अपनी बदनीयती प्रमाणित की थी। 

इन सब बातों पर भाजपाई प्रदर्शन के पूर्व चिंतन करें और उन भाजपा के शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते पार्टी हाईकमान के लोगों से यह निवेदन करें कि उन परिवारों को आर्थिक मदद करें।
 

साथ ही साथ अपने केंद्र सरकार से नक्सली उन्मूलन के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि छग सरकार को प्रदान करने की मांग करने का साहस करें और आवागमन में बाधा उत्पन्न कर शांत जन जीवन को अशांत करने का कार्य न करें।


अन्य पोस्ट