राजनांदगांव

अभिभावक बच्चे के रूझान को समझ उन्हें करें प्रोत्साहित- छन्नी
05-Feb-2023 4:49 PM
अभिभावक बच्चे के रूझान को समझ उन्हें करें प्रोत्साहित- छन्नी

जोशीलमती में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
छुरिया विकासखंड के ग्राम जोशीलमती में आयोजित जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खुज्जी विधायक छन्नी साहू शामिल हुई।  इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यह स्पर्धाएं बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद अहम हैं। खेल-खेल में ही मिलने वाली शिक्षा जीवन में सदैव काम आती है। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न शालाओं के बच्चे अलग-अलग खेलों में हुनर दिखाया। विधायक ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने खेल देखे खिलाडिय़ों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।  उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। हमें इस ओर भी काम करने की जरुरत है, ताकि गांवों का हुनर आगे निकलकर प्रदेश, देश का नाम रौशन कर सके। इस तरह की प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों के खेल कौशल को निखारने और उन्हें आगे ले जाने की ओर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चे के रुझान को समझें और उन्हें प्रोत्साहित करें।

इस दौरान पूर्व विधायक भोलाराम साहू, राजकुमारी सिन्हा, चुम्मन साहू, चन्द्रिका वर्मा, महेन्द पाल, हिरामन पाल, तिलोचन साहू, तामेश्वर साहू, राजेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, सरपंच मुलेश्वरी श्याम, दिनेश साहू, घासी दास सहित ग्रामीण व शिक्षकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट