राजनांदगांव

शासकीय सेवक अपने दायित्व को कर्तव्य समझकर करें निर्वहन- कलेक्टर
11-Jan-2023 4:12 PM
शासकीय सेवक अपने दायित्व को कर्तव्य समझकर करें निर्वहन- कलेक्टर

लंबित पत्रों की समीक्षा, आवेदनों का करें सकारात्मक निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों, शासन की सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसामान्य से जुड़े लंबित पत्रों और जनहित से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय सेवक हैं और अपने दायित्वों को भली-भांति समझते अपने दायित्व को कर्तव्य समझकर सुचिता से निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते निर्धारित समयावधि में निराकृत करें। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों से कहा कि सभी तरह के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा और निर्देशों की विभाग वार समीक्षा की।

कलेक्टर ने विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक भवन के लिए की गई जमीन की मांग की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि समाज प्रमुखों की मांग को प्राथमिकता देते संबंधित एसडीएम विहित प्रक्रिया के तहत जमीन आवंटन की कार्रवाई  करें। इसी प्रकार आमजनों और नागरिकों की मांग और शिकायत का निराकरण भी शीघ्र करने  कहा है। बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने कहा कि गोधन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चारागाह के लिए जमीन चिन्हाकन कर आरक्षित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं का निराकरण हो सकें। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर जन सुविधा को ध्यान में रखते सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से ग्रामीण लोक सेवा केंद्र की स्थापना करने कहा है। शीघ्र ही जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण लोक सेवा केंद्र की स्थापना की कार्रवाई की जाएगी। इससे ग्राम पंचायत स्तर पर आमजनों और ग्रामीणों को कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

कलेक्टर के प्रयासों और जनभागीदारी से जिले के सभी माध्यमिक शाला और हाई स्कूल में एलसीडी टीवी प्रदाय किया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने दान देने वाले सभी नागरिकों की प्रशंसा करते आभार जताया है। कलेक्टर के प्रयास से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मिली एलसीडी टीवी पर खुशी जाहिर किया है। कलेक्टर ने जन सहयोग और जनभागीदारी से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एलसीडी टीवी की व्यवस्था करने की अपील की है। इससे प्रेरित होकर शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी बनर्जी ने आरके नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एलसीडी टीवी दान की है।

उन्होंने आज कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एलसीडी टीवी भेंट की। कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया सहयोग और सामाजिक कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट