राजनांदगांव

फुटबॉल का खेल सामंजस्य का खेल-चंदू
09-Jan-2023 3:28 PM
फुटबॉल का खेल सामंजस्य का खेल-चंदू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल में जूनियर फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित  पांच दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के समापन समारोह में विजेता एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम व खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते कहा कि अवसर मिले तो पीछे न हटें और असफल हो तो उससे सीख लेकर आगे बढ़ें, लेकिन रूकना नहीं है। खिलाड़ी के जीवन का यही सिद्धांत उसे मजबूत और शीघ्र निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। समापन अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने विजेता टीम डोंगरगांव को पुरस्कृत किया। साथ ही रनर अप रही डोंगरगढ़ की टीम को शील्ड सौंपते प्रोत्साहित किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने कहा कि हार या जीत से टीम या खिलाड़ी हतोत्साहित न हों। जीवन में निरंतर प्रयास करते रहने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर आज हम असफल हुए तो अगले प्रयास में सफलता जरूर मिलती है। हर मौके पर कुछ नया करना ही चाह खिलाडिय़ों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फुटबाल का खेल सामंजस्य का खेल है। हमें इससे सीख लेते सबके साथ सामंजस्य बनाते एक-दूसरे का सहयोग करते निरंतर आगे बढ़ते  रहना चाहिए। समापन समारोह में नरेश शुक्ला, कांति भंडारी, डुमेश्वर साहू, दुर्गा महानदिया, लालचंद साहू, देव पन्द्रों, ओमप्रकाश पडौती, जीवन लाल साव, भोलाराम यादव  समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट