राजनांदगांव

राजस्व वसूली के लिए वार्डों में 19 से शिविर
17-Dec-2022 2:51 PM
राजस्व वसूली के लिए वार्डों में 19 से शिविर

राजनांदगांव, 17 दिसंबर। नगर निगम राजस्व वसूली के लिऐ सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये हैं। राजस्व शिविर के प्रभारी अधिकारी प्र.राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर रहेंगे।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर के पांचवे चरण में 12 दिसम्बर से 17 दिसम्बर को 11 वार्डो में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करदाताओं ने अपने बकाया विभिन्न करों का भुगतान किया और अब छठवे चरण में 19 से 24 दिसम्बर तक वार्ड नं. 4 व 9 के लिये पुराना ढाबा स्कूल में, वार्ड नं. 22 के लिये रेवाडीह सामुदायिक मंच में एवं वार्ड नं. 51 के लिये हल्दी स्कूल में प्रात: 10:30 से 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डो में भी वसूली के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट