राजनांदगांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जंगलपुर विजेता
16-Dec-2022 3:09 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जंगलपुर विजेता

राजनांदगांव, 16 दिसंबर।  भिलाई में आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों की रस्साकसी प्रतियोगिता में जंगलपुर की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करते ग्राम जंगलपुर ने अपने सभी मैच जीतकर उक्त सफलता प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि उक्त विजयी टीम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के छात्र भूषण साहू,  धनवीर साहू, राकेश यादव, धीरज गंधर्व, निखिल साहू,  प्रियांशु  साहू, प्रीतम, मोनीष एवं द्वारका शामिल हैं। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पूनाराम यादव, व्यायाम शिक्षक मनीष पांडेय, ग्राम पंचायत जंगलपुर के सरपंच घनश्याम साहू, सचिव रूपसिंह साहू  एवं अन्य ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट