राजनांदगांव

भाजपा पार्षद गगन ने 4 सूत्रीय मांगों पर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
16-Dec-2022 1:55 PM
भाजपा पार्षद गगन ने 4 सूत्रीय मांगों पर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
वार्ड नं. 45 के भाजपा पार्षद गगन आईच ने शुकवार को अपने वार्ड में विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग को लेकर वार्डवासियों के साथ नगर निगम परिसर पहुंचे। यहां पार्षद आईच ने  4 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा।

पार्षद आईच ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपते मांग किया कि रामकृष्ण वार्ड नं. 45 कौरिनभाठा में विभिन्न स्थानों जैसे धनकर समाज में बाउंड्रीवाल निर्माण, बूढ़ादेव भवन में शेड निर्माण एवं सुलभ शौचालय निर्माण, अटल आवास 50 क्वाटर में मरम्मत एवं नाली निर्माण कराने की आवश्यकता तथा अटल आवास 150 में नाली निर्माण, गार्डन निर्माण, भवन निर्माण कराना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी द्वारा निरंतर मांग किया जा रहा है। इस संबंध में जनता द्वारा वार्ड में जनचौपाल के माध्यम से भी आवेदन दिया गया है, जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।  इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, दुर्गेश यादव, कमलेश बंधे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट