राजनांदगांव

17 को सीएम राज्य की जनता के नाम देंगे संदेश
15-Dec-2022 3:49 PM
17 को सीएम राज्य की जनता के नाम देंगे संदेश

लाइवलीहुड कॉलेज शीघ्र करें प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि शासन के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जाना है। इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य की जनता के नाम संदेश के प्रसारण के लिए कार्यक्रम स्थलों में आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी गौठानों, प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति कार्यालयों एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में शासन की विगत 4 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना की जानकारी जनसामान्य को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी वर्ष में आम निर्वाचन को ध्यान में रखते फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त  पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार समीक्षा की जा रही है तथा निर्वाचन कार्य को गंभीरतापूर्वक प्राथमिकता देते कार्य करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने कहा कि प्राप्त दावा एवं आपत्ति फार्म 6, 7 एवं 8 का निराकरण समयावधि में करना है। इसके साथ ही फोटो सिमिलर एंट्री के निराकरण की कार्रवाई समयावधि में करना है। कलेक्टर जयवर्धन ने उक्त निर्देश अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर जयवर्धन ने लाइवलीहुड कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी एवं लेप्रोसी बीमारी की जांच की जानकारी ली। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौमूत्र खरीदी एवं बिक्री की जानकारी ली और ऑनलाईन एन्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय विभागों को अपने आवश्यकतानुसार वस्तुओं को सी-मार्ट से खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने भेंट मुलाकात में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने रोड पेचवर्क को अच्छे से करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट