राजनांदगांव

निगम ने हटाए पांच दर्जन अवैध छोटे विज्ञापन बोर्ड
15-Dec-2022 3:48 PM
निगम ने हटाए पांच दर्जन अवैध छोटे विज्ञापन बोर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
नगर निगम के बगैर अनुमति के लगे अवैध बोर्ड हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि निगम सीमाक्षेत्र में निजी भवन के दीवार, छत पर लगे होर्डिग्स बोर्ड, विद्युत पोलो में लगे छोटे बैनर-पोस्टर, फ्लाई ओवर के पिल्हर में विज्ञापन बिना अनुमति के लगाए विज्ञापन बोर्ड नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की टीम प्रतिदिन हटाने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गत् दो दिनों में 103 बोर्ड हटाए थे और बुधवार को आरके नगर, जीई रोड़ से नया बस स्टैंड तक के डिवाईडर एवं विद्युत पोलों में लगे अवैध 57 पोस्टर व छोटे विज्ञापन बोर्ड निगम की टीम ने हटाया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में संबंधितों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा अवैध होर्डिग्स व बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसे गत् दो दिवस में निगम की टीम ने कार्रवाई करते आम्बेडकर चौक, कमला कालेज रोड, राम दरबार, नया बस स्टैंड के डिवाईडर एवं विद्युत पोलो में लगे 103 अवैध बोर्ड हटाए और बुधवार को आरके नगर, जीई रोड़ से नया बस स्टैंड तक के डिवाईडर एवं विद्युत पोलों में लगे अवैध 57 पोस्टर व छोटे विज्ञापन बोर्ड को हटाया गया।   उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि निकाय के बिना पूर्वानुमति एवं स्वीकृति के लगाए गए होर्डिंग्स बोर्ड, बैनर पोस्टर  एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन स्वेच्छा से हटा लें अन्यथा भविष्य में बिना किसी पूर्व सूचना के निगम सीमाक्षेत्रातंर्गत बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स बोर्ड-बैनर पोस्टर के लिए अर्थदंड अधिरोपित करते  बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रकार के विज्ञापन बोर्ड निगम द्वारा हटा व जब्त कर लिया जाएगा ।
अवैध विज्ञापनकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी। जिससे उत्पन्न क्षति तथा संपूर्ण हर्जे खर्चे के लिए संबंधित एजेंसी व संस्थान एवं व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे।


अन्य पोस्ट