राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत डोंगरगढ़ अनुविभाग में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर से किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से जुडक़र बेहतर पुलिसिंग की अनोखी पहल है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के नेतृत्व में 14 दिसंबर को डोंगरगढ़ थाना में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। इसमें डोंगरगढ़ अनुविभाग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच खरखाटोला और बछेराभांठा के मध्य खेला गया। जिसमें बछेराभांठा की टीम 45/12 से जीत हुई। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् कबड्डी खेलने आए खिलाडिय़ों का एसपी ठाकुर द्वारा हाथ मिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। इस दौरान एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेन्द्र स्वर्णकार एवं थाना स्टाफ व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।