राजनांदगांव

नगर निगम के जन चौपाल में अफसरों ने सुनी समस्या
14-Dec-2022 3:44 PM
नगर निगम के जन चौपाल में अफसरों ने सुनी समस्या

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। नगर निगम के सभागृह में मंगलवार दोपहर को जन चौपाल का आयोजन किया गया।  जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभागीय प्रमुखों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, हटाने, निरस्त करने संबंधी 11 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 10 का त्वरित निराकरण किया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकों को शासन की योजना का लाभ देने कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 11 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राशन कार्ड में नाम जोडऩे, काटने संबंधित 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा शेष एक आवेदन राशन कार्ड निरस्त करने संबंधी प्रकरण का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। जन चौपाल में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, विधि अधिकारी सुनील अग्रहरि, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व संदीप तिवारी, महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट