राजनांदगांव

कथित तौर पर युवक जोगी कांग्रेस का नेता बताया जा रहा, पीटीआई की नौकरी लगाने डोंगरगढ़ के युवक से लिए 3.50 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। डोंगरगढ़ के रहने वाले एक युवक ने पीटीआई की नौकरी लगाने के नाम पर रायपुर के रहने वाले एक कथित नेता पर धोखाधड़ी करने की पुलिस से शिकायत की है। डोंगरगढ़ के युवक करन यादव ने रायपुर के रहने वाले कथित जोगी कांग्रेस के नेता सुन्नद विश्वास पर नौकरी लगाने के नाम पर 3.50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
दरअसल करन यादव से आरोपी का डोंगरगढ़ में आयोजित जोगी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान परिचय हुआ था, जहां आरोपी ने नौकरी लगाने का दावा किया। उसकी बात सुनकर पीडि़त युवक ने भरोसे में 3 लाख 50 हजार रुपए दे दिए। महज 2 माह के भीतर पीटीआई की नौकरी दिलाने का दावा करने वाले कथित नेता ने पीड़त को दिल्ली भी बुलाया।
दिल्ली में प्रशिक्षण के नाम पर बुलाए गए पीडि़त को वहां काफी चक्कर लगाने पड़े। इस दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। सप्ताहभर रूककर शिकायकर्ता ने उसकी काफी खोजबीन भी की। पुलिस को लिखित शिकायत में बताया गया कि आरोपी को ढूंढने के लिए दिल्ली में 80 हजार रुपए खर्च करने पड़े। इस तरह आरोपी ने काफी चक्कर लगवाया, लेकिन उसका अता-पता नहीं चला। आखिरकार युवक ने आरोपी के विरूद्ध पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जालसाजी के तहत मामला दर्ज करते आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।