राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। खुज्जी क्षेत्र के ग्राम सांगली में रविवार को छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज का विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर सहस्त्र बाहु जयंती के साथ ही दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू शामिल हुई।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि सामाजिक सम्मेलन और इस तरह के आयोजन एकता-अखंडता का सूत्र हैं। एक-दूसरे के सहयोग से ही जीवन की सार्थकता है। सक्षम व्यक्ति कमजोरों की मदद करें और उन्हें मुख्यधारा से जोड़े रखने का बीड़ा उठाएं ये बेहद जरूरी है, ताकि समाज की सार्थकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से ही मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों पर पार पाया जा सकता है।
इस अवसर पर ताम्रध्वज सिन्हा, दाउचन्द सिन्हा, कुंज बिहारी सिन्हा, तोरण बसु, कुंभज सिन्हा, ईश्वरी सिन्हा, फकीर सिन्हा, माणिक सिन्हा, बसंत मण्डावी, उदयराम साहू, शैलेन्द्री सिन्हा, कन्हैयालाल, छगन लाल, कृपाशंकर नासिने, कामिनी बसु, असवंतीन बाई, कमला बाई, दुलेश्वरी सिन्हा, नरेश गजेंद्र, चोवाराम, सरोज सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे।