राजनांदगांव
नो-पार्किंग में वाहन, तीन दिन में 90 वाहनों से 27 हजार वसूली
08-Dec-2022 4:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते तीसरे दिन 30 चार पहिया वाहनों से 9 हजार रुपए की चालानी की। इस तरह तीन दिनों से नो-पार्किंग में खड़े कुल 90 चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई करते 27 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में 7 दिसंबर को यातायात डीएसपी डी. सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसके तहत पुराना रेस्ट हाउस से रेल्वे स्टेशन तक एवं गंज लाईन मार्ग पर खड़े कुल 30 चार पहिया वाहन मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे