राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपी पकड़ाए नगदी रकम भी बरामद
08-Dec-2022 4:51 PM
सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपी पकड़ाए नगदी रकम भी बरामद

राजनांदगांव, 8 दिसंबर। छुईखदान क्षेत्र में जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 3 हजार रुपए जब्त किया है। 
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा गठित टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा 7 दिसंबर को  मुखबिर की सूचना पर मटन मार्केट छुईखदान में आरोपी साहिल खान 25 वर्ष निवासी छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी साहिल खान से सट्टा-पट्टी एवं नगद 1600 रुपए जब्त कर आरोपी को धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
इसी तरह  एक अन्य मामले में आरोपी फराज खान 32 वर्ष निवासी पठानपारा छुईखदान को मटन मार्केट छुईखदान में सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 1400 रुपए जब्त कर आरोपी को धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151, 107, 116(3) द.प्र.स. के तहत  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।

 


अन्य पोस्ट