राजनांदगांव

गांधी सभागृह में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ
03-Dec-2022 3:03 PM
गांधी सभागृह में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर
। रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजित करने छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देश एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर वार्ड स्तरीय तथा नगरीय निकाय स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजन में 3 दिसंबर से वार्ड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ गांधी सभागृह में हुआ। 

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास समिति अध्यक्ष विवेक वासनिक, श्रीकिशन खंडेलवाल, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य लोग शामिल थे।  
प्रतियोगिता के पहले दिन रामायण मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने अपने-अपने विचार भी रखे।

 

 


अन्य पोस्ट