राजनांदगांव

मेयर ने किया सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन
02-Dec-2022 3:50 PM
मेयर ने किया सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 दिसंबर
। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुधवार को चिखली वार्ड नं. 5 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 37.00 लाख रुपए की लागत से चिखली तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य तथा पार्षद निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से चिखली तालाब के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं वार्ड नं. 6 में महापौर निधि अंतर्गत 2.20 लाख रुपए की लागत से कालीमाई मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं 1.88 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्रेस के पास निर्मित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यों के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में चिखली में विभिन्न सामुदायिक भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए भूमिपूजन किया गया। उक्त निर्माण कार्य प्रांरभ कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाब सौंदर्यीकरण के तहत स्टोन, पीचिंग, पाथवे, रैलिंग आदि लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा तथा मुंडन स्थल का उन्नयन भी किया जाएगा। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट