राजनांदगांव

मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
02-Dec-2022 3:47 PM
मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। इसी कड़ी में अधोसरंचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से रविदास समाज के लिए रामनगर में सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका बुधवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। साथ ही खेल मैदान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  समाज वालों की मांग पर नगर निगम द्वारा रविदास भवन का निर्माण किया गया है, अन्य समाज के लिए भी भवन निर्माण किया गया।  भवन का निर्माण होने से अब समाज के लोगों को दूसरे भवन के बजाय अपने सामाजिक भवन में कार्यक्रम करने में सुविधा होगी,। उन्होंने कहा कि भवन बनने से ही समाज का विकास नहीं होता एकजुटता से समाजहित में कार्य करने एवं समाज के गरीब व्यक्ति की चिंता कर, शिक्षित करने से समाज का विकास होगा। 
इस अवसर पर छग अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा, आसिफ अली ने भी अपने विचार रखे।  लोकार्पण पश्चात खेल मैदान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उप अभियंता दीपक माहला सहित रविदास समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट