राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के पक्ष में सतत जनसंपर्क कर रही है। ज्ञात हो कि विधायक श्रीमती साहू को भानुप्रतापपुर के डोकला सेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। छन्नी पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन एकत्र कर शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी दे रही है। डोकला सेक्टर के ग्राम माहूद, मचांदुर, डोकला, भर्रीटोला, मुडखुसरा में विधायक श्रीमती साहू सुबह से देर रात तक जनसंपर्क व बैठकों के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही है। इस दौरान छन्नी चंदू साहू ने उस क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनसे बात कर रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान छन्नी ने कहा कि पंद्रह वर्षों तक भाजपा की अत्याचारी सरकार से मुक्ति पाने के बाद जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई ह,ै तब से आम जनता व किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और नित नयी जन हितैषी योजनाओं से न सिर्फ आम जनता को सुविधाएं ज्यादा मिल रही हैं, बल्कि उनका आर्थिक स्तर में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुधरा है। जिसका फायदा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बहन सावित्री मनोज मंडावी को मिलेगा।