राजनांदगांव
विजेताओं को किया गया पुरस्कार वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन समारोह ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में प्रदेश के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड तथा जिला स्तर तक विजेता खिलाड़ी पहुंचे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन के उद्घोष खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ से सबमें अच्छा खेलने की ताकत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा खेल गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, बिल्लस, भौंरा, कंचा, लंबी कूद, गिल्ली डंडा, रस्साकशी, संखली, पिटठूल, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ को पहचान मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि संभाग एवं राज्य स्तर पर अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार लेकर आएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीकिशन खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये, अल्प संख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, समाजसेवी पदम कोठारी, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, सहायक संचालक खेल ए. एक्का, प्रभारी अधिकारी खेल उषा चटर्जी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।