राजनांदगांव

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
29-Nov-2022 5:02 PM
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अं. चौकी के नवनिर्वाचित  पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गत् 26 नवंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआर आचला व अध्यक्षता तिलक शोरी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में  पुपलेश पात्रे, चंद्रेश ठाकुर, संतकुमार नेताम, भूपेंद्र मंडावी,  लखन सोरी, सविता सोरी, अंगद सलामे, प्रभूराम नायक, सुखचंद कोटपरिया, खोमन सिंह भंडारी, अनिल ठाकुर,  थानसिंह कारटे, नीलकंठ कोमरे, जगत कोरचे, प्रकाश नेताम, सुरेन्द्र कोर्राम, सुरेन्द्र घावड़े,

अमर पुरामे सहित अन्य लोग शामिल थे।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आचला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित धुर्वे, उपाध्यक्ष रोशन लाल मंडावी सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

 श्री आचला ने 26 नवंबर संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी कराया।  इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार भी रखे। 

 


अन्य पोस्ट