राजनांदगांव

रतनलाल श्रोती का निधन
27-Nov-2022 2:51 PM
रतनलाल श्रोती का निधन

राजनांदगांव, 27 नवंबर। भाजपा नेता आलोक श्रोती के दादा और श्री मारवाड़ी गौड़ ब्राह्मण समाज के सदस्य रतनलाल श्रोती (99 वर्ष) का रविवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन से समाज में गहरा शोक है।
दोपहर बाद स्व. श्रोती की अंतिमयात्रा निज निवास वार्ड नं. 47 मोहारा से लखोली स्थित मुक्तिधाम पहुंची। स्व. श्रोती अपने पीछे नरेशचंद्र श्रोती, राजेन्द्र श्रोती, आलोक श्रोती समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए।


अन्य पोस्ट