राजनांदगांव

अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर। भानुप्रतापुर में संविधान दिवस पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जय भीम जय संविधान जय भारत के नारे लगे।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम ने कहा कि भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को अपना काम पूरा किया और 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ। इसी दिन की याद में हम हर वर्ष 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर मनेश्वर नाग, कृष्णा नेताम, चेतन मरकाम, तिलक नाग, मुनेश नाग, अनुसुइया सोनवानी, प्रतिभा मेश्राम, वरुण खापर्डे, किरण डोंगरे, प्रकाश गोस्वामी, कांति गजभिये, गीता मेश्राम, रूपल, भुनेश्वर गढ़पाले, नम्रता गढ़पाले समेत अन्य लोग शामिल थे।