राजनांदगांव
स्टेट स्कूल मैदान में एनसीसी दिवस समारोह कल
26-Nov-2022 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 26 नवंबर। स्टेट हाई स्कूल मैदान में 27 नवंबर को सुबह 9 बजे 74वां एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त रूप से में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रोहित कुमार कौशिक कमान अधिकारी 38 छग बटालियन एनसीसी राजनांदगांव होंगे। समारोह अवसर पर ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, एनसीसी शपथ, संदेशवाचन व वार्षिक प्रतिवदेन जैसे आयोजन होंगे। वहीं मुख्य अतिथि का उद्बोधन भी होगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेक्शन अटैक प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण आभार प्रदर्शन तथा एनसीसी गान की प्रस्तुति होगी। यह पूरा कार्यक्रम दिग्विजय कॉलेज प्राचार्य, कमला कॉलेज प्राचार्य, स्टेट स्कूल प्राचार्य म्युनिसिपल स्कूल प्राचार्य समेत अन्य के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


