राजनांदगांव

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 28-29 को
26-Nov-2022 3:03 PM
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 28-29 को

राजनांदगांव, 26 नवंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने युवा महोत्सव एवं छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे ठाकुर प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में किया जाएगा। 29 नवम्बर को शाम 4 बजे छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव के लिए 29 नवम्बर तथा 30 नवम्बर को आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, खेल अधिकारी ए एक्का एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट