राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 नवंबर। संस्कारधानी नगरी में श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा 27 वर्षों से श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत सुमधुर भजन-सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल की बैठक समिति के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी फागुन महोत्सव 3 मार्च के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई । समिति के अनुसार इस वर्ष फागुन महोत्सव के अवसर पर 21 फरवरी को 110 श्रद्धालु एवं बंधु निशान लेकर खाटु श्याम जी को समर्पित करने राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में खाटू के लिए रवाना होंगे। संस्कारधानी नगरी में 28वां फागुन महोत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक पंच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर निशान यात्रा, बाइक रैली, भव्य भजन संध्या, रानी सती दादीजी मंगल पाठ के साथ ही श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ एवं भंडारा प्रसादी आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव कृष्णा लोहिया एवं प्रतीक अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिव्यांश अग्रवाल कोषाध्यक्ष हर्ष लोहिया के अनुसार खाटू धाम उदयाचल प्रांगण में आयोजित फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस 28 फरवरी को सुबह 10 बजे श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक,दोपहर 3 बजे बाइक रैली एवं शाम 6 बजे निशान यात्रा निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या होगी। दूसरे दिन 1 मार्च को दोपहर 2 बजे से प्रियंका गुप्ता श्री रानी सती दादी मंगल पाठ, 2 मार्च को प्रवेश शर्मा भजनों की प्रस्तुति, 3 मार्च को श्वेता कौशिक एवं अनिल जानी का भजन एवं पंचम दिवस सुबह 11 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन मेरठ के श्याम सेवक अनिल जानी के मुखारबिंद से होगा।
बैठक में गोपाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अशोक लोहिया, संतोष हुंका, राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, बाबूलाल अग्रवाल, जयराज चौथवानी, लक्ष्मण लोहिया, अशोक अग्रवाल, शिवकुमार चौरसिया, महेश अग्रवाल, राजेंद्र महोबिया, श्रीकिशन अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, कृष्णा लोहिया, सूरज गर्ग, हर्ष लोहिया, आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संतोष महोबिया, राहुल लोहिया, दिव्यांश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित अनेक श्याम भक्त उपस्थित थे।