राजनांदगांव

वार्डों में सफाई व दवा का छिडक़ाव
23-Nov-2022 3:19 PM
वार्डों में सफाई व दवा का छिडक़ाव

अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई जारी

राजनांदगांव, 23 नवंबर। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं बदलते मौसम में मच्छरों के प्रकोप को देखते नगर निगम द्वारा साफ-सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा वार्डों में दवा का छिडक़ाव कर फांगिंग किया जा रहा है। इस संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा सफाई में सुधार लाने तथा मौसमी बीमारी से बचाने प्रतिदिन दवा का छिडक़ाव, फागिंग स्प्रे आदि कार्य करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।

महापौर श्रीमती देशमुख एंव आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर नगर निगम का स्वास्थ्य अमला प्रतिदिन सडक़ों एवं गलियों की साफ-सफाई कर नालियों की सफाई कर कचरा उठाया जा रहा है तथा नलो, हैंड पंपों के आसपास एवं तालाब पार की साफ -सफाई कर दवाईयों का छिडक़ाव किया जा रहा है। गड्ढे एवं पानी भरे स्थानों पर जला आईल व दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है, ताकि मच्छर न पनप सके। साथ ही वार्डो में शाम को फागिंग किया जा रहा है। इसके अलावा लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

वर्तमान में बदले मौसम पर मच्छर के बढते प्रकोप को देखते प्रतिदिन शाम को फागिंग किया जा रहा है। विगत दो दिनों में वार्ड नं. 27,28 व 30 में फागिंग किया गया है और लखोली क्षेत्र के वार्ड नं. 35 व 36 में फागिंग  किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट